2 News : हुमा की वेबसीरीज ‘महारानी सीजन 3’ का टीजर जारी, पंकज की ‘मैं अटल हूं’ का दूसरा ट्रेलर आया सामने

By: RajeshM Tue, 16 Jan 2024 8:14:00

2 News : हुमा की वेबसीरीज ‘महारानी सीजन 3’ का टीजर जारी, पंकज की ‘मैं अटल हूं’ का दूसरा ट्रेलर आया सामने

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, सोहम शाह और अमित सियाल स्टारर वेब सीरीज 'महारानी' का सीजन 3 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आज मंगलवार (16 जनवरी) को इसका पहला टीजर रिलीज कर दिया गया। इसमें ‘रानी भारती’ (हुमा) की आगे की धमाकेदार कहानी की झलक दिखी। इस बार हुमा 12वीं पास हो गई हैं और अब वो दुश्मनों को मजा चखाएंगी। 'महारानी' का पहला पार्ट साल 2021 में आया था।

टीजर की शुरुआत में 'नवीन कुमार' जेल में बंट रहा हलवा खाने ही वाले होते हैं कि उन्हें पता चलता है कि ये हलवा ‘रानी भारती’ ने 12वीं पास होने की खुशी में बंटवाया है। टीजर में हुमा का डायलॉग भी है। इसमें वो कह रही हैं कि “हम चौथी फेल थे तो सबकी नाक में दम कर दिए थे, ग्रेजुएट हो जाएंगे तो का होगा आप सबका।” हुमा के हाथ में बेडियां हैं लेकिन वह किताब लेकर धमाकेदार एंट्री लेती दिखाई दे रही हैं।

ये पॉलिटिकल सीरीज बिहार में हुई कई घटनाओं से आंशिक रूप से प्रेरित है, जब वहां के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को उत्तराधिकारी बनाया था। 'महारानी 3' का निर्माण नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा ने किया है, जो सुभाष कपूर द्वारा निर्मित और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित है। सुभाष कपूर और नंदन सिंह द्वारा लिखित मनोरंजक कहानी में विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिलहाल इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। यह जल्द ही सोनी लिव पर रिलीज होगी।

maharani season 3,maharani web series,huma qureshi,actress huma qureshi,main atal hoon,pankaj tripathi,atal bihari vajpayee

‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज, दमदार दिख रहे पंकज

एक्टर पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का दूसरा ट्रेलर आज मंगलवार (16 जनवरी) को रिलीज हो गया है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे विचारधारा की वजह से पार्टी पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। इन्हीं आरोपों के कारण दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कई तकलीफ झेलनी पड़ी। फिल्म वाजपेयी की बायोपिक है। पंकज उनके किरदार में पूरी तरह से ढले हुए नजर आए।

ट्रेलर में राम मंदिर से लेकर कारगिल की झलक दिखी। पंकज कारगिल युद्ध के बारे में बोलते हैं कि वह पाकिस्तान को बता दे कि भारत का प्रधानमंत्री जंग जीतने के बाद ही बात करेगा। फिल्म में राम मंदिर आंदोलन को भी दिखाया गया है। मंदिर निर्माण के लिए वाजपेयी का कैसा अटल संकल्प रहा ये देखा जा सकता है। फिल्म में देशप्रेम और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर रणनीति को भी दिखाया जाएगा। फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी।

फिल्म का डायरेक्शन राम जाधव ने किया है। उन्होंने ऋषि विरमानी के साथ मिलकर इसकी कहानी लिखी है। विनोद भानुशाली, संदीप सिंह और कमलेश भानुशाली इसके निर्माता हैं। फिल्म में पीयूष मिश्रा और दयाशंकर पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म उल्लेख एनपी की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी : पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' पर आधारित होगी।

ये भी पढ़े :

# 2 News : जैकी ने लगाया मंदिर की सीढ़ियों पर पोंछा, वीडियो वायरल, अयोध्या पहुंचे ‘रामायण’ के तीनों दिग्गज कलाकार

# 2030 तक सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य: नितिन गडकरी

# रामलला प्राण प्रतिष्ठा चुनावी और राजनीतिक समारोह, इसीलिए शामिल नहीं होंगे राहुल

# वीरभ्रद मंदिर में राम की भक्ति में डूबे PM मोदी, केरल और आंध्र प्रदेश को देंगे 4000 करोड़ की सौगात

# ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई अंगीठी, दम घुटने से दो बच्चों सहित 4 मरे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com